पत्नी से झगड़े के बाद नहर में कूद गया वकील, बचाने आए भाई की हो गई मौत; जारी है सर्च ऑपरेशन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील ने इंदिरा नहर में छलांग लगा दी. उन्हें बचाने के लिए उनके रिश्ते के भाई ने भी छलांग लगाई, लेकिन पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई है. अभी तक वकील का कोई सुराग नहीं लगा है. फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें नहर में वकील की तलाश कर रही है. वकील अनुपम तिवारी हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में प्रेक्टिस करते थे. घटना के बाद से ही उनके घर में कोहराम मचा हुआ है.

मूल रूप से उत्तर प्रदेश मऊ जिले में मधुबन थाना क्षेत्र के गोपालपुर के रहने वाले अनुपम तिवारी चिनहट के पा हासेमाऊ में अपने परिवार के साथ रहते थे. शुक्रवार की रात उनका घर में पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. परिजनों के मुताबिक इस झगड़े के बाद वह गुस्से में बाहर निकले और सीधे इंदिरा नहर पहुंच गए. उनके पीछे पीछे रिश्ते का भाई शिवम उपाध्याय भी आया, लेकिन उसके देखते ही देखते अनुपम तिवारी ने नहर में छलांग लगा दी.

पानी में डूबने से भाई की मौत

उन्हें बचाने के लिए शिवम ने भी नहर में छलांग लगाई, लेकिन पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई. शनिवार की सुबह उसका शव गोताखोरों ने बरामद किया है. उधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से नहर में सर्च अभियान चलाया. अभी तक वकील अनुपम तिवारी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक नहर में पानी की धारा तेज है. ऐसे में आशंका है कि वह धारा के साथ बहते हुए काफी दूर चले गए होंगे.

वकील की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी

पुलिस के मुताबिक फिलहाल अनुपम तिवारी की तलाश में नहर में गोताखोर उतारे गए हैं और लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. उधर, घटना के बाद से ही अनुपम तिवारी के घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिवम उपाध्याय का शव बरामद होने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं गोताखोरों की टीम वकील अनुपम तिवारी की तलाश कर रही है.

Advertisements
Advertisement