उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील ने इंदिरा नहर में छलांग लगा दी. उन्हें बचाने के लिए उनके रिश्ते के भाई ने भी छलांग लगाई, लेकिन पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई है. अभी तक वकील का कोई सुराग नहीं लगा है. फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें नहर में वकील की तलाश कर रही है. वकील अनुपम तिवारी हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में प्रेक्टिस करते थे. घटना के बाद से ही उनके घर में कोहराम मचा हुआ है.
मूल रूप से उत्तर प्रदेश मऊ जिले में मधुबन थाना क्षेत्र के गोपालपुर के रहने वाले अनुपम तिवारी चिनहट के पा हासेमाऊ में अपने परिवार के साथ रहते थे. शुक्रवार की रात उनका घर में पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. परिजनों के मुताबिक इस झगड़े के बाद वह गुस्से में बाहर निकले और सीधे इंदिरा नहर पहुंच गए. उनके पीछे पीछे रिश्ते का भाई शिवम उपाध्याय भी आया, लेकिन उसके देखते ही देखते अनुपम तिवारी ने नहर में छलांग लगा दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025