मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में अवैध नशीले पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी करने वाले ट्रक को पुलिस ने सीज कर दिया है. इस ट्रक से एक करोड़ आठ लाख 42 हजार रुपये का डोडा चूरा जब्त किया गया है. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
आगर मालवा जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) निशा रेड्डी ने बताया कि कानड़ थाना पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी नंबर MP42 G0987 को रोका गया. वाहन चेकिंग के दौरान ड्राइवर हड़बड़ी में गाड़ी छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ लिया. वाहन में बैठा हेल्पर वहां से फरार हो गया और ड्राइवर ने भी वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पंजाब का रहने वाला ड्राइवर गिरफ्तार
इस ट्रक में प्याज का ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था, जिसके बीच में आरोपियों ने अवैध नशीले पदार्थ को 39 बोरियों में छिपाकर रखा था, जिसकी कीमत एक करोड़ आठ लाख 42 हजार 750 रुपये बताई गई. पुलिस ने पंजाब के रहने वाले सुखदेव पुत्र बलवीर कुमार को गिरफ्तार किया है.