बलिया: भाजपा विधायक केतकी सिंह के नेतृत्व में सुखपुरा में सैकड़ों महिलाओं के साथ सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाला गया.केतकी ने कहा यह यात्रा देश की एकता, अखंडता, और संप्रभुता की रक्षा के लिए भारतीय सेना के अदम्य साहस को सलाम करने का प्रतीक है.
केतकी सिंह ने सपा से सलेमपुर सांसद रामा शंकर विद्यार्थी के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पाकिस्तान पर हमला हो रहा है तो समाजवादी पार्टी के पेट मे क्यों दर्द हो रहा है? सेना के सौर्य पर सवाल खड़ा करने वाले सपा पर हमला करते हुए कहा कि सेना राजनीति से ऊपर है, सेना सबसे ऊपर है और सेना के विषय मे इस तरह की टिप्पणी करने वाले वोक्षी और गन्दी मानसिकता रखते है.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमलावर केतकी सिंह ने कहा कि ये भारत मे रहते है,भारत का खाते और पाकिस्तान का गाते है. कहा हम और हमारी सेना ने ये जंग जीता हैं जिस तरह सेना ने पाकिस्तान को उजाड़ के रख दिया अगर अखिलेश यादव के आंखों का चश्मा बढ़ गया हो तो भेज दे. यहां बड़ा अच्छा सीतापुर आंख अस्पताल है हम बनवा के भेजवा देंगे, तंज कसते हुए कहा कि साथ मे एविडेन्स और सबूत भेज देंगे जो हमारी सेना ने किया और पाकिस्तान त्राहीमाम-त्राहीमाम विश्व से कर रहा हैं. केतकी ने कहा कि हमारे सेना का हर पराक्रम जीत हैं.
वही यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर सपा के एक्स पर किये गए डीएनए वाले टिप्पणी पर कहा कि इतना गंदा बयान सिर्फ समाजवादी पार्टी के लोग दे सकते है. ये किसी और का चरित्र हो ही नही सकता. राजनीतिक को इतना निम्न स्तर पर लाना ये सिर्फ समाजवादी पार्टी कर सकती है, ये खूबी उनके पास है इसका जवाब भारत की जनता देगी. कहा जिसने भी ऐसा बयान दिया है उसके ऊपर निश्चित तौर पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए.