भारत और पाकिस्तान के बीच जहां इस समय तनाव बढ़ गया है. वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा के कैथल से जासूसी करने और पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी देने के संदेह में एक कॉलेज छात्र को गिरफ्तार किया गया है. हरियाणा से एक ही हफ्ते में ऐसी गिरफ्तारी का यह दूसरा मामला सामने आया है.
Advertisement
कैथल से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी जासूस की उम्र 25 साल दर्ज की गई है. इसकी पहचान देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है. देवेंद्र सिंह साल 2024 नवंबर में करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान जाकर पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑफिसर से मिला था. पाकिस्तान में धार्मिक यात्रा के दौरान आईएसआई (ISI) ने हनीट्रैप में फंसा कर जासूसी के नैक्सस में जोड़ा.
Advertisements