अपहरण कांड का पर्दाफाश: उदयपुर पुलिस ने दिखाई बहादुरी, पांच आरोपी चढ़े हत्थे

उदयपुर: पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 मई को सायरा थाना क्षेत्र से अगवा हुए गुजरात के व्यापारी मुकेश कुमार जोशी को सकुशल मुक्त करा लिया है. जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि व्यापारी को जबरन कार में डालकर अपहरण कर लिया गया था और आरोपियों ने उनकी पत्नी से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, अन्यथा जान से मारने की धमकी दी थी.

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लगभग 500 किलोमीटर तक आरोपियों का पीछा किया और अंततः सिवाना (बाड़मेर) से व्यापारी को उनके चंगुल से छुड़ा लिया। इस कार्रवाई में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और घटना में इस्तेमाल की गई कार को भी बरामद कर लिया गया है.

प्रार्थीया दीपा जोशी ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि 15 मई की शाम करीब 7:30 बजे उनकी ननद पुष्पा बाई ने उनके पति को तबीयत खराब होने की सूचना देकर डॉक्टर के पास बुलाया था. वापस लौटते समय पदराडा चौराहे पर उनकी कार को रोककर तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनके पति का अपहरण कर लिया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाडा के निर्देशन और पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। पूरे जिले में नाकाबंदी की गई और सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की गई. तकनीकी सहायता और लगातार पीछा करने के बाद पुलिस टीम ने जोधपुर रेंज और बालोतरा डीएसटी की मदद से सिवाना में आरोपियों को धर दबोचा. एक अन्य आरोपी को पाली जिले से गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रकाश कुमार (37), कुलदीप सिंह (25), दुर्गेश (26), अमित गेहलोत (26) और सुरपाल सिंह (30) के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से कई आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनके खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम की इस सराहनीय कार्रवाई से व्यापारी को सुरक्षित बचाया जा सका.

Advertisements
Advertisement