Balodabazar Violence Case: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में कांग्रेस विधायक की मुश्किलें बढ़ गई है. भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार कोतवाली पुलिस ने नोटिस भेजा है और 9 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया है. बलोदाबाजार आगजनी मामले में अब तक 155 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बलौदाबाजार पुलिस का दावा है कि 10 जून को हुए प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव प्रदर्शन में शामिल थे.
दरअसल, बलौदाबाजार में हुई हिंसा के बाद से कांग्रेस लगातार यह कह रही है कि हिंसा में शामिल होने के झूठे आरोपों में लोगों को फंसाया जा रहा है. अब भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस भेजे जाने पर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता भी यह दावा कर रहे हैं कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में बेवजह लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है. बलौदाबाजर हिंसा को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार की खिलाफत कर रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 10 जून को बलौदाबाजार में समाज विशेष के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई. इसके साथ ही आक्रोशित समाज के लोगों ने पुलिस के साथ पत्थरबाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर और वहां खड़ी सैकड़ों निजी और सार्वजनिक गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया.
प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस में भी आग लगा दी. काफी देर तक पूरे इलाके में तनाव का माहौल रहा. वहीं विवाद शांत होने के बाद आरोपियों की धड़पकड़ शुरू हुई. जांच के बाद 155 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया. भीम आर्मी के सुप्रीमो और यूपी के नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद भी भाटापारा पहुंचे और जनसभा की.