महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता और पू्र्व डिप्टी सीएम छगन भुजबल को हाल ही में एक बड़ी धमकी का सामना करना पड़ा. एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताकर भुजबल से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. इस मामले से हड़कंप मच गया है.
Advertisement
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ने छगन भुजबल को फोन कर बताया कि आयकर विभाग उनके फार्महाउस पर छापा मारने वाला है क्योंकि वहां पर भारी मात्रा में अवैध धन मौजूद है. आरोपी ने यह भी कहा कि वह उस आयकर टीम का हिस्सा है और अगर भुजबल को इस कार्रवाई से बचना है तो उन्हें एक करोड़ रुपये की फिरौती चुकानी होगी.
Advertisements