उत्तराखंड: कौन है प्रोफेसर अब्दुल अलीम, जिस पर 12 छात्राओं ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप? फिजिक्स के प्रैक्टिकल एग्जाम में की थी गंदी हरकत

उत्तराखंड में कॉलेज की छात्राओं से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. उत्तराखंड के रूड़की जिले के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में केएलडीएवी डिग्री कॉलेज में 12 छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में गुरुवार को 55 वर्षीय सहायक प्रोफेसर की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार सहायक प्रोफेसर का नाम अब्दुल अलीम अंसारी है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि कॉलेज में फिजिक्स प्रैक्टिकल का वायवा चल रहा था. सहायक प्रोफेसर अब्दुल अलीम अंसारी चुड़ियाला डिग्री कॉलेज से छात्राओं का वायवा लेने के लिए आया था. प्रोफेसर ने वायवा के दौरान ही 12 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की. प्रोफेसर ने एक छात्रा के हाथ में तो अपना मोबाइल नंबर तक लिख दिया और उसे शाम को खुद को फोन करने को कहा. इससे आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में हंगामा किया. फिर पीड़ित छात्राएं थाने पहुंच गई. उनके साथ कॉलेज प्रबंधन भी थाने पहुंचा. छात्राओं ने मामले की शिकायत की.

छात्राओं ने पुलिस को बताया कि प्रोफेसर ने उन्हें गलत तरीके से हुआ. जब उन्होंने उसका विरोध किया, तो प्रोफेसर ने उन्हें उनके नंबर काटने की धमकी दी. इसके बाद पुलिस ने सबंधित धाराओं मे प्रोफेसर अब्दुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. कॉलेज की एचओडी मिथलेश कुमारी ने बताया कि इस मामले की सूचना कालेज प्रोफेसर के द्वारा कोतवाली गंगनहर पुलिस को दी गई. छात्राओं ने उसके खिलाफ तहरीर दी.

मामले में एसपी ने क्या कहा?

वहीं एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि कुछ छात्राओं के साथ एक प्रोफेसर ने छेड़छाड़ की है. उन्होंने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी प्रोफेसर अब्दुल को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी प्रोफेशर ने दो प्रायोगिक परीक्षाएं ली थी. उसके द्वारा ली गई प्रायोगिक परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है.

Advertisements