बिजनौर : ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता को लेकर भारतीय सेना के सम्मान में बिजनौर में भव्य तिरंगा यात्रा आयोजित की गई. यह यात्रा नुमाइश ग्राउंड से शुरू होकर शहर के मुख्य चौराहों से गुजरती हुई विकास भवन पर संपन्न हुई.यात्रा में पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा, पूर्व एमएलसी अशोक कटारिया, सदर विधायक सूची चौधरी, भाजपा नेता मौसम चौधरी, पूर्व विधायक कमलेश सैनी सहित भाजपा कार्यकर्ता, पूर्व सैन्य अधिकारी, स्कूली बच्चे, व्यापारी और बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए.सभी के हाथों में तिरंगा था और पूरे शहर में ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों की गूंज रही.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
तिरंगा यात्रा के लिए जिलेभर से लोग पहुंचे और भीषण गर्मी के बावजूद देशभक्ति का जोश देखते ही बनता था.इस यात्रा का नेतृत्व पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने किया.विकास भवन पर यात्रा के समापन के अवसर पर सुरेश राणा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई है, जिसकी प्रतीक्षा पूरा देश पहलगाम नरसंहार के बाद से कर रहा था.
उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने दुश्मनों के घर में घुसकर करारा जवाब दिया है और उनके ठिकानों को ध्वस्त किया है.यह तिरंगा यात्रा सेना के शौर्य को नमन है और भारतीय जनता के जज़्बे की मिसाल है.