सीधी : जिले के बहरी थाना अंतर्गत ग्राम अमरपुर में मारपीट की एक गंभीर घटना सामने आई है. इस वारदात में गांव के ही पप्पू केवट के साथ बुरी तरह मारपीट की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.वर्तमान में उसका इलाज अस्पताल में जारी है.
घटना की जानकारी देते हुए घायल पप्पू केवट ने बताया कि राहुल केवट उसके घर आकर गाली-गलौज कर रहा था.जब उसने राहुल को ऐसा करने से मना किया, तो बात बढ़ गई और राहुल ने उस पर हमला कर दिया.पप्पू के मुताबिक, राहुल ने पीछे से आकर उसके सिर पर लाठी से वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। पप्पू का कहना है कि इस हमले में धर्मदास केवट भी शामिल था.
घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों की मदद से घायल पप्पू को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
बहरी थाना प्रभारी राकेश बैस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मारपीट की घटना हुई है, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है और उसका इलाज चल रहा है.थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि अभी तक घायल द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले की संपूर्ण जांच कर कार्रवाई की जाएगी.