राजनांदगांव में समीक्षा बैठक: CM साय ने ग्रामीणों से की मुलाकात, ITBP जवानों संग लिया भोजन

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजनांदगांव में सुशासन तिहार के तहत समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं की सफलता का मापदंड केवल कागजी प्रगति नहीं है। इसके लिए लाभार्थियों के चेहरे पर संतोष और सुरक्षा की अनुभूति जरूरी है।

Advertisement

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और सांसद संतोष पाण्डेय विशेष रूप से मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ का सपना तभी पूरा होगा, जब अधिकारी जमीनी हकीकत से जुड़े रहेंगे।

सुशासन की रीढ़ जनसंपर्क- सीएम

सीएम ने सभी कमिश्नर और कलेक्टर को अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों की भौतिक निगरानी करें। राजस्व अधिकारियों को न्यायालय का नियमित संचालन सुनिश्चित करने को कहा। पूर्वनिर्धारित कैलेंडर के अनुसार ही कार्य करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन की रीढ़ जनसंपर्क है। अधिकारी जनता के बीच रहें और समस्याओं का त्वरित समाधान करें। इससे शासन की विश्वसनीयता बढ़ेगी। बैठक में राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा की गई।

सीएम ने ग्रामीणों से की चर्चा

बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को सुशासन तिहार के तहत राजनांदगांव का दौरा किया। उन्होंने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर ब्लॉक स्थित सीतागांव में समाधान शिविर में हिस्सा लिया।

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के झुरानदी गांव में सीएम ने ग्रामीणों से चर्चा की। सीतागांव में ITBP कैंप का दौरा कर जवानों के साथ भोजन किया। छुईखदान के गभरा गांव में निर्माणाधीन सिद्धबाबा जलाशय परियोजना का निरीक्षण भी किया। समाधान शिविर में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की।

Advertisements