कटनी के विजयराघगढ़ में निकली तिरंगा यात्रा: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का मनाया उत्साह

मध्यप्रदेश: पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों के साथ साथ पाकिस्तान सेना के अड्डे को नष्ट करने वाली भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के साथ ही देश के वीर जवानों को सम्मान देने और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का उत्सव मनाने के लिए विजयराघवगढ़ नगर में ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. 

बता दें कि निकाली गई तिरंगा यात्रा का विजयराघवगढ़ के ऐतिहासिक किले से प्रारंभ होकर संकटमोचन मंदिर चौराहा मुख्य बाजार,आजाद चौक होते हुए जनपद पंचायत कार्यालय के सामने समापन हुआ यात्रा के दौरान भारत माता की जय , भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे गुंजायमान होते रहे, इस दौरान नगर वासियों द्वारा जगह जगह पर पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया.

Advertisement

इस दौरान विधायक संजय पाठक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता ने देशवासियों को गौरवान्वित किया है. आज हजारों की संख्या में विजयराघवगढ़ वासियों ने यात्रा में शामिल होकर सेना के साथ खड़े होने एवं ऑपरेशन सिंदूर की विजय का उत्सव मनाने का संदेश दिया है.

Advertisements