गांव से लेकर लखनऊ तक फैला जाल! अमेठी में त्रिलोचन गिरी की गांजा सल्तनत ध्वस्त

अमेठी : नारकोटिक्स की टीम ने आज जिले के सबसे बड़े गांजा तस्कर के घर पर छापा मारा. अमेठी में कई घंटे से चल रही छापेमारी में पुलिस ने लाखों रुपए का कई कुंतल गांजा बरामद किया. बताया जा रहा है कि गांजे को सीमेंट और खाद की बोरियों में भरकर नारकोटिक्स की टीम ने अपनी कस्टडी में ले लिया है.

Advertisement

मौके से टीम ने गांजा तस्कर को भी हिरासत में किया है. तस्कर त्रिलोचन गिरी के अकूत सम्पति का मालिक है और अमेठी से लेकर लखनऊ तक करोड़ो रूपये कीमत के कई आवास है. दरअसल, ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के जंगल टिकरी गांव का है. जहां सड़क के किनारे एक आलीशान मकान में जिले का सबसे बड़ा गांजा तस्कर त्रिलोचन गिरी रहता है.

आज पुलिस की कई गाड़ियों से लखनऊ की नारकोटिक्स टीम गुप्त सूचना के आधार पर घर पहुंची और तलाशी शुरू कर कर दी. छापेमारी में टीम को 9 से 10 बोरी गांजा बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि टीम ने गांजे को सीमेंट और खाद की बोरियो में भरकर अपने कब्जे में लिया. अमेठी का गांजा तस्कर त्रिलोचन गिरी का यूपी के साथ ही कई प्रदेशों में नेटवर्क है.

गांजे के इसी कमाई से तस्कर ने कई आलीशान मकान बनाये. त्रिलोचन का गांव और उसके आसपास कई मकान है. इसके अलावा जिला मुख्यालय गौरीगंज में तीन आलीशान मकान और लखनऊ में भी कई आलीशान मकान है जिसकी कीमत करोड़ो में है.

बताया जा रहा है कि टीम ने गांजे को सीमेंट और खाद की बोरियो में भरकर अपने कब्जे में लिया. अमेठी का गांजा तस्कर त्रिलोचन गिरी का यूपी के साथ ही कई प्रदेशों में नेटवर्क है. गांजे के इसी कमाई से तस्कर ने कई आलीशान मकान बनाये. त्रिलोचन का गांव और उसके आसपास कई मकान है. इसके अलावा जिला मुख्यालय गौरीगंज में तीन आलीशान मकान और लखनऊ में भी कई आलीशान मकान है जिसकी कीमत करोड़ो में है.

Advertisements