मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लगातार फायरिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जिस तरह से बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे हैं, उससे लगता है कि बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. ग्वालियर में बीते दिनों 700 रुपए के लेनदेन पर ईंट भट्टा कारोबारी की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी और अब महज 10 रुपए की सिगरेट उधार नहीं देने पर बदमाशों ने किराना व्यापारी के ऊपर एक के बाद एक 15 राउंड फायरिंग कर दी.
दरअसल, ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में स्थित एक किराने की दुकान पर बदमाश उधार सिगरेट मांगने पहुंचे थे. जब किराना व्यापारी मने सिगरेट देने से इनकार कर दिया, तो यह बात बदमाश छोटू को ना गवार गुजरी, फिर क्या था बदमाश छोटू और उसके साथियों ने किराना व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी की घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है लेकिन फायरिंग होने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली है और घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो किराना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में किराने की दुकान में भगदड़ साफ देखी जा सकती है. वहीं बदमाशों के द्वारा की जा रही फायरिंग को भी साफ देखा जा सकता है.
15 राउंड की थी फायरिंग
पुलिस के मुताबिक, दुकानदार सुरजीत मवाई ने बताया कि उसकी दुकान पर कुछ लोग आए थे और सिगरेट मांगा. लेकिन जब उनसे पैसे मांगे गए तो उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया. सिगरेट देने से मना करने पर आरोपियों ने दुकानदार पर एक के बाद एक 15 राउंड फायरिंग कर दी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, वायरल वीडियो के जरिए बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.