रायपुर में शराब के लिए पैसे मांगने पर मारपीट:चाकू और पत्थर से किया हमला, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर में शराब पीने के लिए पैसे मांगने पर मारपीट हो गई है। आरोपियों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। वहीं एक आरोपी फरार है। ये पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

12 मई को जुगनू साहू ने गुढ़ियारी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उसने बताया कि खाना खाने के बाद रात में वह टहल रहा था। तभी रात 11:30 बजे आरोपी मुकुल जैना, आदि जैना, संजू राजपूत, लल्ला यादव उससे शराब पीने के लिए एक हजार रुपए की मांग करने लगे। उसने पैसे देने से मना किया तो वह गाली-गलौज करने लगा।

इस दौरान एक आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से अटैक कर दिया। चाकू जुगनू की उंगलियों में लगा। जिससे वह घायल हो गया। इस दौरान आरोपियों ने पत्थर से भी वार किया।

इस मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी आदित्य जैना उर्फ आदि, संजय ठाकुर उर्फ संज, राहुल यादव उर्फ लल्ला को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ मारपीट के अलावा आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य फरार आरोपी मुकुल जैना पता तलाश की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी 1. आदित्य जैना उर्फ आदी उर्फ नांडी पिता ऋषिकेश जैना उम्र 21 वर्ष साकिन बच्चन चौक कुन्दरापारा, गुढ़ियारी, रायपुर 2. संजय ठाकुर उर्फ संजू पिता सूरज सिंह ठाकुर उम्र 21 वर्ष सादिन शुकवारी बाजार, गुढ़ियारी, रायपुर 3. राहुल यादव उर्फ लल्ला पिता ईश्वर यादव उम्र 21 वर्ष साकिन मरही माता मंदिर के पास कुन्दरापारा, गुढ़ियारी, रायपुर

Advertisements