छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र से दो अलग-अलग दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं, जिनमें दोनों पीड़िता नाबालिग हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दल्लीराजहरा पुलिस के अनुसार पहला मामला एक 11वीं कक्षा की छात्रा से जुड़ा है। जो दो माह की गर्भवती पाई गई है। परिजनों की शिकायत पर कराई गई मेडिकल जांच में इसकी पुष्टि हुई है। छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
आरोपी युवक का छात्रा के घर आना-जाना था
पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 16 वर्ष है। वहीं आरोपी युवक 24 वर्ष का है। नाबालिग को बाइक पर घुमाने के बहाने से दुष्कर्म किया। जिसके बाद छात्रा गर्भवती हो गई। अब इस मामले पर दल्लीराजहरा पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
ज्वेलर्स दुकान पहुंची नाबालिग को फंसाया
दूसरा मामला भी दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र का है। यहां एक ज्वेलरी दुकान में काम करने वाला 16 वर्षीय नाबालिग युवक एक 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।
अपराध दर्ज कर भेजा गया सुधार गृह
दल्लीराजहरा सीएसपी डॉ. चित्रा वर्मा ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया है। पीड़िता के बयान के आधार पर अपहरण और दुष्कर्म की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से एक आरोपी को जेल भेजा गया है, जबकि नाबालिग आरोपी को बाल संप्रेषण गृह दुर्ग भेजा गया है।