रायगढ़ जिले की चक्रधरनगर पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद तमिलनाडु में पहचान छिपाकर मजदूरी कर रहा था। पुलिस ने प्लानिंग के तहत उसे होटल में बुलाकर धर दबोचा। इस घटना में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। यह घटना चक्रधरनगर थाना के जामगांव रेलवे ट्रैक की है।
रेलवे ट्रैक पर मिली थी युवक की लाश
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दरअसल, 12 मार्च 2025 को जमांगा रोड रेलवे ट्रैक के पास लहूलुहान हालत में एक युवक की लाश मिली थी। घटना के बाद उसके साथी सुरेश सिंह ने चक्रधरनगर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। मृतक की शिनाख्त जितेंद्र सिंह ड्राइवर के रूप में हुई।
साइबर सेल और फॉरेंसिक टीम की मदद से जुटाए गए सबूतों को देखते हुए उसके दोस्त सुरेश पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने सुरेश से पूछताछ की।
शक बना हत्या की वजह
शुरुआती पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस ने सख्ती की तो पता चला कि आरोपी सुरेश को शक था कि उसकी पत्नी और जितेंद्र के बीच अवैध संबंध है। इसी शक में उसने अपने साथी बसंत चौहान के साथ मिलकर जितेंद्र की हत्या की साजिश रची।
11 मार्च की रात को दोनों ने जितेंद्र को बहाने से रेलवे ट्रैक के पास बुलाया। इसके बाद तीनों मिलकर शराब पी। फिर प्लानिंग के तहत नुकीले हथियार से दोनों ने जितेंद्र के सिर और गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद सुरेश ने पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद ही जाकर मृतक की लाश मिलने की रिपोर्ट लिखवाई। लेकिन पुलिस की पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया और उसे तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
वहीं घटना के बाद से उसका साथी बसंत चौहान फरार चल रहा था।
तमिलनाडु में मजदूर बनकर छिपा था आरोपी
पुलिस ने आरोपी की लोकेशन पता करने के लिए मोबाइल ट्रैकिंग की मदद ली। एक अज्ञात नंबर पर शक हुआ, जो तमिलनाडु से संचालित हो रहा था। इस सुराग के आधार पर पुलिस की टीम को तमिलनाडु रवाना किया गया।
पुलिस टीम ने आरोपी को एक होटल में बुलाने के लिए जाल बिछाया और सही समय पर दबिश देकर बसंत चौहान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
घटनास्थल पर कराया गया रिक्रिएशन
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को वापस रायगढ़ लाया गया और घटनास्थल पर रिक्रिएशन कराया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए।