भोपाल में छोला मंदिर इलाके की एक 19 वर्षीय युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर रेप करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रेप और धार्मिक स्वतंत्रता संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवती छोला मंदिर क्षेत्र की एक मल्टी में रहती है। पिछले साल उसकी पहचान क्रिस उर्फ बालद सोनी नाम के युवक से हुई थी, जो पहले कल्याण नगर इलाके में रहता था। पहचान के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और कुछ ही समय में यह दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गई।
अक्टूबर 2024 में युवक पहली बार युवती के घर पहुंचा और उसके साथ ज्यादती की। जब युवती ने इसका विरोध किया और थाने जाने की धमकी दी, तो आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर शांत करा दिया। इसके बाद युवक ने लगातार उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया।
युवती जब भी शादी की बात करती, आरोपी टालमटोल करता रहा। कुछ दिन पहले जब युवती ने शादी का दबाव डाला, तो युवक ने कहा कि पहले धर्म परिवर्तन करो, तभी शादी करूंगा। इस दौरान आरोपी का साथ भारती नाम की एक महिला ने भी दिया, जिसने युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया।
आखिरकार पीड़िता ने शुक्रवार को थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी युवक और सहयोगी महिला के खिलाफ रेप और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच जारी है।