चंदौली : सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव में शनिवार रात गाड़ी ओवरटेक को लेकर हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया.पिकअप चालक और बाइक सवारों के बीच शुरू हुई कहासुनी गांव पहुंचते-पहुंचते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, पिकअप चालक आफताफ और बाइक सवार युवकों के बीच रास्ते में गाड़ी ओवरटेक को लेकर विवाद हुआ.इस मामूली कहासुनी ने गांव पहुंचने के बाद बड़ा रूप ले लिया.दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई, जिसमें बादशाह (45) गंभीर रूप से घायल हो गया.उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मारपीट में अब्दुल अली (68), कलावती (60), और निशा (17) सहित कई अन्य लोग घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब्दुल अली और कलावती का इलाज जारी है, जबकि निशा को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे और सीओ सदर राजेश राय भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है.पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
घटना के बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण है.प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है.पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
यह घटना बताती है कि कैसे मामूली विवाद आपसी संवाद और संयम की कमी के चलते गंभीर संघर्ष का रूप ले सकता है. प्रशासन ने पीड़ित पक्ष को न्याय का भरोसा दिलाया है.