बांग्लादेश से भारत में कुछ वस्तुओं के आयात पर बंदरगाह प्रतिबंध लगाए जाने पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, जब हम पाकिस्तान पर शिकंजा कस सकते हैं तो बांग्लादेश क्या चीज है? बांग्लादेश चारों तरफ से भारत से घिरा हुआ है.
घोष ने आगे कहा, बांग्लादेश के लिए सब कुछ हमारे हाथ में है. हवा से लेकर पानी तक, व्यापार से वाणिज्य तक… उन्हें यह समझना चाहिए कि अगर वे भारत के खिलाफ जाते हैं तो वे बच नहीं पाएंगे.
दिलीप घोष का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत ने बांग्लादेश को झटका दिया है और कुछ वस्तुओं के आयात के लिए बंदरगाह प्रतिबंध लगाया है. इस कदम को लेकर दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ती दिख रही है.
घोष के इस बयान ने राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत का यह कदम दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों को प्रभावित कर सकता है. दूसरी ओर बांग्लादेश की तरफ से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
#WATCH | West Bengal: On port restrictions imposed on the import of certain goods, from Bangladesh to India, BJP leader Dilip Ghosh says "When we can tighten screws on Pakistan, then what is Bangleadesh? It is surrounded by India from all four sides. For Bangladesh, everything is… pic.twitter.com/42Y4iKMASc
— ANI (@ANI) May 18, 2025
भारत ने हाल ही में बांग्लादेश से आने वाली कुछ वस्तुओं के आयात पर बंदरगाह प्रतिबंध लगाए हैं. इसे लेकर पश्चिम बंगाल में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. दिलीप घोष ने इसे भारत की ताकत का प्रदर्शन बताया है और बांग्लादेश को चेतावनी दी है कि वो भारत के खिलाफ कोई भी कदम सोच-समझकर उठाए. घोष ने कहा, उन्हें (बांग्लादेश) समझना चाहिए कि अगर वे भारत के खिलाफ जाएंगे तो कैसे जिंदा रह पाएंगे. बिना हाथ लगाए भी हम टाइट कर सकते हैं.