दो बेगमों से नहीं भरा मन, शौक के लिए तीसरा निकाह भी कर डाला… फिर नई दुल्हन को दिया झटका

राजस्थान के बांसवाड़ा से तीन तलाक का मामला सामने आया है. दरअसल, बांसवाड़ा शहर में डेढ़ साल पहले एक सामूहिक निकाह समारोह हुआ था. इसमें उदयपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने बांसवाड़ा की युवती से धोखे से तीसरा निकाह किया. फिर उसने युवती को प्रताडि़त कर तीन तलाक दे दिया. अब पीड़िता ने महिला थाने में FIR दर्ज कराई है. उसने बताया है कि इस मामले में उसका ससुर भी शामिल है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

पीड़िता का नाम अफसाना खानम है. वो हाल मदारेश्वर क्षेत्र की रजा कॉलोनी में अपने पीहर में रहती है. पुलिस ने बताया कि उसने उदयपुर के साविना के रहने वाले अपने पति मोहम्मद सईद खान और उसके पिता अब्दुल लतीफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें उसने बताया कि 1 अक्टूबर, साल 2023 को बांसवाड़ा में हुए सामूहिक निकाह कार्यक्रम में उसका मोहम्मद सईद खान के साथ निकाह हुआ था.

पीड़िता ने बताया कि निकाह के कुछ दिन तक सब-कुछ ठीक चला, लेकिन फिर उसके पति और सुसर उसको दहेज के लिए प्रताड़ना देने लगे. इस बीच उसको पता चला कि उसके पति का पहले भी दो बार निकाह हो चुका है. इतना ही उसके पति के तीन बच्चे भी हैं. उसने उसको धोखे में रखकर उससे तीसरा निकाह किया. वो पति और ससुर की प्रताड़ना से परेशान हो गई और निकाह के एक साल बारह दिन बाद ही मजबरी में अपने पीहर वापस आ गई.

फोन पर दिया तलाक

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उसके पति ने उसे धमकी दी. पिछले दिनों उसके पति ने उसे तीसरा निकाह करने की बात बताई और फोन पर ही तीन बार तलाक बोल दिया. वहीं इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांंच कर रही है.

Advertisements