Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के गोमती नदी में मिला शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Uttar Pradesh:  सुलतानपुर जिले में गोमती नदी के किनारे कुड़वार पुल के नीचे बरासिन ग्राम सभा की तरफ एक शव मिला है। रविवार सुबह करीब 6 बजे शौच के लिए गए ग्रामीणों ने शव को देखा. उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को सूचित किया.

ग्रामीणों ने वलीपुर चौकी को इसकी जानकारी दी. चौकी इंचार्ज अनिल सक्सेना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया.

मौके पर मौजूद लोगों ने शव की पहचान की, मृतक की पहचान जीतलाल उर्फ मठलू ओझा के रूप में हुई. वह थाना बल्दीराय क्षेत्र के ग्राम सभा गोविंदपुर का रहने वाला था. अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

Advertisements
Advertisement