मऊगंज: जिला मुख्यालय से महज़ एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित बजरंगबली घाट पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. सुबह करीब 9 बजे तीन किशोर नदी में नहाने के लिए गए, लेकिन यह उनकी ज़िंदगी का आख़िरी स्नान बन गया। देखते ही देखते तीनों बच्चे पानी में डूब गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई.
डूबने वालों में दो सगे भाई अमन तिवारी (18 वर्ष) और अभय तिवारी (17 वर्ष), पिता अनिल तिवारी निवासी मऊगंज शामिल हैं. तीसरा किशोर, जो उनका रिश्तेदार बताया जा रहा है, लगभग 15 वर्षीय छोटू भी इस हादसे का शिकार हो गया। तीनों सुबह सैर करते हुए घाट की ओर गए थे और वहां नहाने का निर्णय लिया. लेकिन घाट के पास गहराई और तेज बहाव ने उन्हें डुबो दिया.
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. कलेक्टर संजय जैन स्वयं मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य की कमान संभाली. पुलिस और होमगार्ड की टीमें तुरंत मौके पर तैनात कर दी गईं. अभी तक एक किशोर का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि अन्य दो की तलाश जारी है.
घाट पर बच्चों के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए हैं, जहां हर आंख नम और दिल स्तब्ध है. कलेक्टर ने सर्च ऑपरेशन को तब तक जारी रखने के निर्देश दिए हैं जब तक सभी शव बरामद नहीं हो जाते.