लखीमपुर खीरी: शारदानगर चचेरी बहन के तिलक समारोह से वापस लौट रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई। पीछे बैठा साथी घायल हो गया.
शारदानगर थाना क्षेत्र के गांव चौफेरी निवासी रामदयाल का 35 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार अपनी चचेरी बहन रेखा देवी के तिलक समारोह में पढ़ुआ थाना क्षेत्र के गांव मथुरापुर गया था. समारोह संपन्न होने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। बाइक पर पीछे गांव का ही बांकेलाल बैठा था। शारदानगर थाना क्षेत्र के चकईपुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी.
बाइक के खाई में गिरने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा. राकेश की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया. लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.
शारदानगर के कार्यवाहक थाना प्रभारी राजकुमार सरोज ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए थे. इसमें राकेश की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
मातम में बदली खुशियां
चचेरी बहन के तिलक समारोह से घर लौट रहे राकेश की मौत से खुशियां मातम में बदल गईं. चचेरी बहन रेखा देवी की बरात शनिवार शाम को आनी थी.शुक्रवार को वह तिलक लेकर बहन की ससुराल मथुरापुर गांव के प्रदीप के घर गया था. समारोह से वापस घर जाते समय हादसा हो गया। शनिवार को दिन में तीन बजे मृतक का शव गांव पहुंचा तो पत्नी और दोनों बच्चे उससे लिपट गए। हर कोई उन्हें तसल्ली देता दिखा। गमगीन माहौल में शाम चार बजे मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया गया.