देशभक्ति की लहर में बहा दमोह! हजारों लोगों ने थामा तिरंगा, सेना को किया सलाम

दमोह : यहां की धरती आज एक बार फिर देशभक्ति की भावना से सराबोर हो उठी. दमोह शहर में देश के वीर सैनिकों के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर के अनेक स्वयंसेवी संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

Advertisement

यह तिरंगा यात्रा शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों से होकर गुजरी। यात्रा के दौरान ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’, ‘भारतीय सेना अमर रहे’, और ‘वंदे मातरम्’ जैसे गगनभेदी नारों से पूरा शहर गूंज उठा। माहौल पूरी तरह देशभक्ति से ओतप्रोत नजर आया। तिरंगे के रंग में रंगे लोगों के चेहरों पर गर्व और उत्साह साफ झलक रहा था.

भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने इस अवसर पर कहा कि भारत की सेना ने समय-समय पर यह सिद्ध किया है कि वह देश की सुरक्षा के लिए हर बलिदान देने को तैयार है.उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद पूरी दुनिया में भारत की छवि और मजबूत हुई है.

इस आयोजन ने न सिर्फ सैनिकों के प्रति सम्मान जताया, बल्कि आम नागरिकों में देशप्रेम की भावना को और मजबूत किया.युवा, बुजुर्ग, महिलाएं—हर वर्ग ने इस यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

दमोह में सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्राः का आयोजन किया गया जिसमे भाजपा और स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य शामिल हुए देश के सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई इस यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शहर के कई स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य शामिल हुए हैं.

Advertisements