सीधी : जिले की रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के ग्राम हनुमानगढ़ में एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. विवाद के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे युवक हंसराज यादव पर ही हमला कर दिया गया.गंभीर रूप से घायल युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसके सिर में पांच टांके लगाए हैं और एक हाथ में फैक्चर की पुष्टि की है.
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के ही रवींद्र भुजवा का विवाद उनके ही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हो रहा था.मामला गरमाता देख पास ही रहने वाले हंसराज यादव मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास करने लगे. लेकिन इसी दौरान विवाद कर रहे करीब छह से सात लोगों ने हंसराज यादव पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। देखते ही देखते मारपीट इतनी बढ़ गई कि हंसराज गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सीधी जिला अस्पताल लाया गया.प्राथमिक उपचार के दौरान पता चला कि उनके सिर पर पांच टांके लगाने पड़े और हाथ में फैक्चर हो गया है.परिजन घटना से बेहद आहत हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
इस पूरे मामले पर सेमरिया थाना प्रभारी भूपेंद्र बागरी ने जानकारी दी कि घायल युवक का इलाज कराया जा रहा है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.आरोपी पक्ष की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही सभी को गिरफ़्तार किया जाएगा.