गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां एक कृषि अधिकारी को फर्जी दोस्त बनकर अज्ञात ठग ने 1.50 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित शेर सिंह आर्मो, जो गौरेला में कृषि अनुविभागीय विभाग में कार्यरत हैं, के साथ यह घटना तब हुई जब वे धनौली गांव में सुशासन तिहार के जिला स्तरीय कार्यक्रम में ड्यूटी पर थे.
मामले में एक अज्ञात व्यक्ति ने शेर सिंह को फोन कर खुद को उनका दोस्त संतोष साहू बताया। ठग ने दावा किया कि उसके रिश्तेदार का हार्ट ऑपरेशन कराना है और इसके लिए तत्काल पैसों की जरूरत है.विश्वास में आकर शेर सिंह ने ठग द्वारा भेजे गए खाता नंबर पर पैसे भेजने का फैसला किया.फोन-पे की सेवा बंद होने के कारण, उन्होंने अपने सहयोगियों एस.एस. कंवर और एन.एस. कोर्राम की मदद से तीन किश्तों में 51,000, 49,000 और 50,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए.
शक और सच्चाई: जब ठग ने अतिरिक्त 55,000 रुपये की मांग की, तब शेर सिंह को शक हुआ.उन्होंने असली संतोष साहू से संपर्क किया, जिसके बाद ठगी का खुलासा हुआ.संतोष साहू ने बताया कि न तो उन्होंने पैसे मांगे थे और न ही उनके रायपुर में रहने वाले परिवार ने कोई मदद मांगी थी.
पुलिस कार्रवाई: ठगी का अहसास होने पर शेर सिंह ने गौरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318(2)-BNS, 318(4)-BNS, और 319(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.पुलिस अब ठग की तलाश में जुट गई है.