सुल्तानपुर : जिले के जयसिंहपुर तहसील के बगिया गांव चौराहे पर रविवार को सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया.यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में निकाली गई.
तिरंगा यात्रा बगिया चौराहे से शुरू होकर बरौसा, दियरा मार्ग और पीढ़ी सड़क मार्ग तक पहुंची.भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए.इस दौरान सेना के पराक्रम को याद किया गया.विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दी। सेना ने 23 मिनट में पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया.
पाकिस्तान की अपील पर ऑपरेशन स्थगित कर दिया गया।कार्यक्रम में भाजपा मीडिया प्रभारी रत्नेश तिवारी, सेमरी के रोहित पांडेय, मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा, मोतीगरपुर ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष सभाजीत पांडेय और विवेक सिंह मौजूद रहे.विधायक प्रतिनिधि गुड्डू उपाध्याय, भाजपा नेता अवधेश सिंह और रमेश अग्रहरि समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.