असम के सीएम डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गौरव गोगोई आईएसआई के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे. मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने रविवार को गुवाहाटी में संवाददाताओं से कहा, “गौरव गोगोई पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा दिए गए निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे और मेरा मानना है कि वह वहां प्रशिक्षण लेने गए थे.”
उन्होंने कहा, “वह देश के गृह मंत्रालय के निमंत्रण पर वहां गए थे, न कि विदेश मंत्रालय, सांस्कृतिक मंत्रालय या किसी विश्वविद्यालय से. यह बहुत गंभीर अपराध है और कोई मामूली मुद्दा नहीं है. इस मुद्दे पर कार्रवाई होगी और यह सिर्फ शब्दों की लड़ाई नहीं है जैसा कि कई लोग अभी भी इसे मानते हैं. हमारे पास विश्वसनीय जानकारी है जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा, “मैं 10 सितंबर को मीडिया ब्रीफिंग में आप सभी को आमंत्रित करूंगा, जहां मैं सबकुछ बताऊंगा और जो मैं कह रहा हूं, उसे साबित करने के लिए सबूत भी दूंगा.”
10 सितंबर को सबूत पेश करेंगे सीएम सरमा
मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने कहा कि पाकिस्तान के मामले में भाजपा का कोई समझौता नहीं करने का रवैया है. उन्होंने कहा कि गौरव गोगोई “पाकिस्तानी प्रतिष्ठान” के साथ “करीब से काम कर रहे थे. “बचने के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं और हमें बस यह साबित करने के लिए कुछ समय चाहिए कि हमारे पास कानूनी रूप से बाध्यकारी सबूत हैं.”
Guwahati | Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "Gaurav Gogoi had gone to Pakistan in invitation of ISI. For the first time, I want to say that he went to Pakistan at the invitation of ISI. We have that document. He went there to receive training. Gaurav Gogoi went there after… pic.twitter.com/cx8EbkZvpR
— ANI (@ANI) May 18, 2025
सीएम डॉ. सरमा ने कहा, “मैं इस मुद्दे पर कल या परसों कुछ नहीं बोलूंगा, लेकिन 10 सितंबर को सब कुछ सार्वजनिक कर दूंगा. तब तक मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर मुझसे सवाल न पूछें.”
असम के सीएम के आरोप से बवाल
उन्होंने कहा कि दूतावासों को विवरण प्रदान करने में कुछ समय लगता है और इसलिए मैं कह रहा हूं कि मैं कांग्रेस सांसद की पाकिस्तान यात्राओं और वहां उन्होंने जो कुछ किया, उसके बारे में ठोस और कानूनी रूप से स्वीकार्य सबूतों के साथ घोषणा करूंगा.”
बता दें कि इससे पहले असम के सीएम ने कांग्रेस नेतृत्व से आग्रह किया था कि वो गौरव गोगोई को बहुसदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं करें. वह लगातार गौरव गोगोई पर पाकिस्तान के साथ संबंध रखने के आरोप लगाते रहे हैं. अब फिर उन्होंने गौरव गोगोई के पाकिस्तान के साथ संबंध को लेकर बड़ा आरोप लगाया है.