सहारनपुर: कुत्ते को डंडा मारने पर जातीय संघर्षः आपस में भिड़े ब्राह्मण और दलित समाज के लोग, 8 लोग जख्मी

Uttar Pradesh: सहारनपुर में दलित और ब्राह्मण समाज में मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद जातीय संघर्ष में बदल गया. दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर भी बरसाए.

इस संघर्ष में महिलाओं, बुजुर्गों समेत 8 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए गांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों के बीच विवाद के बाद पूरे गांव में तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई है।साधरणपुर गांव में रहने वाले पंडित रमेश शर्मा और गांव के ही दलित पक्ष के शालू के बीच कुत्ते को डंडा मारने को लेकर कहासुनी हो गई। जो देखते ही देखते गाली-गलौज में बदल गई।आरोप है कि थोड़ी ही देर बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए. इस दौरान एक पक्ष द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई.

दोनों पक्षों के बीच पथराव की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पथराव करते नजर आए। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बूझाकर शांत करते हुए मौके से हटाया।पथराव और मारपीट में ब्राह्मण समाज के सुमंत शर्मा, महिला अरुणलता शर्मा, आशुतोष शर्मा और सोनू शर्मा समेत चार लोग घायल हो गए. जबकि दलित पक्ष से शालू और अभिजीत घायल हो गए.

पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से दो लोगों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

 

Advertisements
Advertisement