जल्द मार्केट में उतरने जा रही है ‘मिनी फॉर्च्यूनर’, दमदार पावरट्रेन के साथ ऐसे होंगे फीचर्स

Toyota Land Cruiser FJ Mini Fortuner Launching: टोयोटा एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया जा सकता है. इसे ‘लैंड क्रूजर FJ’ नाम दिया गया है. यह प्रतिष्ठित लैंड क्रूजर सीरीज का सबसे कॉम्पैक्ट और किफायती मॉडल होगी, इसे ‘मिनी फॉर्च्यूनर’ कहा जा सकता है. दरअसल, जापान की कार मैगजीन ने दावा किया है कि टोयोटा 2025 जापान मोबिलिटी शो में लैंड क्रूजर FJ को अनवील करने वाली है. यह मोबिलिटी शो 29 अक्टूबर को होने जा रहा है.

Advertisement

इस SUV को पहली बार 2023 में एक टीजर इमेज के जरिए पेश किया गया था, जिसमें इसे लैंड क्रूजर लाइनअप LC300, LC250 (प्राडो), और 70 सीरीज के साथ खड़ा दिखाया गया था. इसी के बाद FJ नाम के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया गया.

कैसा होगा डिजाइन?

टोयोटा लैंड क्रूजर FJ का डिजाइन अभी तक पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया है, लेकिन 2023 में जारी एकमात्र टीजर इमेज के आधार पर यह कहा जा सकता है कि इसका लुक काफी रफ-टफ और बॉक्सी होगा. इसमें मॉडर्न एलईडी लाइटिंग सिस्टम मिलेगा, जो इसे एक मॉडर्न और प्रीमियम लुक देगा. इसके अलावा, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और चंकी टायर्स इसे ऑफ-रोडिंग के लिए तैयार बनाते हैं. टेलगेट पर माउंटेड स्पेयर व्हील इसके क्लासिक SUV लुक को और भी मजबूत करता है.

कार का इंजन और पावरट्रेन

टोयोटा लैंड क्रूजर FJ के हुड के नीचे एक 2.7 लीटर 2TR-FE नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो 161 बीएचपी की अधिकतम पावर और 246 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा, जो सभी चार पहियों में पावर पहुंचाने के लिए 4WD सिस्टम का इस्तेमाल करेगा. टोयोटा इस मॉडल के कुछ इंटरनेशनल बाजारों में हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प भी पेश कर सकती है.

बता दें कि अब तक टोयोटा ने भारत में लैंड क्रूजर FJ की लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन जिस तरह से भारत में SUV सेगमेंट में जबरदस्त ग्रोथ देखी जा रही है. इसे देखते हुए इस SUV का भारत आना पूरी तरह मुमकिन है.

Advertisements