दुनिया में बजा ‘मेड इन इंडिया’ का डंका, स्मार्टफोन बना भारत से सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाला प्रोडक्ट; पेट्रोलियम और डायमंड रह गए पीछे

India Smartphone Export: स्मार्टफोन एक्सपोर्ट करने के मामले में भारत के आंकड़े चौंकानेवाले हैं. वित्त वर्ष 2025 (वित्त वर्ष 2024-2025) में भारत से 24.14 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन एक्सपोर्ट किए गए. यह पिछले साल हुए 15.57 बिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट से 55 परसेंट ज्यादा है. हाल ही में जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इनमें से ज्यादातर स्मार्टफोन अमेरिका, नीदरलैंड, इटली, जापान और चेक गणराज्य को भेजे गए.

Advertisement

अकेले अमेरिका में हुआ इतने का एक्सपोर्ट

वित्त वर्ष 2024-2025 में भारत ने अकेले अमेरिका को 10.6 बिलियन डॉलर का स्मार्टफोन एक्सपोर्ट किया. यह एक साल पहले अमेरिका को एक्सपोर्ट किए गए 5.57 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन से दोगुना है. भारत से स्मार्टफोन निर्यात ने पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स और हीरे के एक्सपोर्ट को पछाड़ दिया है. यानी कि भारत अब पेट्रोकेमिकल्स और हीरे से ज्यादा स्मार्टफोन का एक्सपोर्ट करता है.

अमेरिका के अलावा, नीदरलैंड ने पिछले वित्त वर्ष में 2.2 बिलियन डॉलर के iPhone भारत से इम्पोर्ट किए. इसी तरह से इटली में 1.26 बिलियन डॉलर और चेक रिपब्लिक में 1.17 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन भेजे गए. वित्त वर्ष 2025 में टोक्यो के लिए भी स्मार्टफोन निर्यात बढ़कर 520 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जबकि वित्त वर्ष 2022-2023 में यह मात्र 120 मिलियन डॉलर था.

सरकार की कोशिश लाई रंग

पिछले दो वित्तीय वर्षों में सरकार के प्रयासों के चलते स्मार्टफोन के निर्यात में उछाल आया, जिसमें उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) स्कीम भी शामिल है. देश में स्मार्टफोन की कई यूनिट्स भी खुली हैं. इसके चलते इस सेक्टर में भारत का सप्लाई चेन मजबूत हो रहा है, अधिक निवेश आकर्षित हो रहा है. आईफोन बनाने वाली ऐप्पल जैसी बड़ी कंपनियां भी चीन से अपना मैन्युफैक्चरिंग बेस भारत में शिफ्ट कर रही हैं. इससे मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट 5-8 परसेंट बढ़ने के बावजूद स्मार्टफोन मेकिंग हब के रूप में भारत के प्रति भरोसा बढ़ा है.

Advertisements