कांकेर के बिनगुंडा में नक्सलियों से एनकाउंटर, पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की महिला नक्सली ढेर

कांकेर: कांकेर के छोटेबेठिया के जंगलों में एक बार नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हुई. बास्तर फाइटर्स और बीएसएफ के जवान रुटीन सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे. सर्चिंग के दौरान जब फोर्स छोटे बेठिया के जंगलों से होते हुए बिनगुंडा गांव पहुंची तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी. पहले से सतर्क जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर हो गई. मारी गई महिला नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है. फोर्स के मुताबिक एनकाउंटर में मारी गई महिला नक्सली पीएलजीए की सदस्य थी.

Advertisement1

पुलिस अधिकार ने बताया कि फोर्स नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. नक्सल विरोधी अभियान में जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स और सीमा सुरक्षा बल के जवान शामिल थे. टीम जब बिनगुंडा गांव के पास पहुंची तो फोर्स पर फायरिंग शुरु हो गई. दोनों ओर से काफी देर तक गोलियां चलती रही. जब फायरिंग थम गई तो इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान एक महिला नक्सली का शव मौके से बरामद हुई. मारी गई महिला नक्सली पीएलजीए की सदस्य रही है. महिला नक्सली के पास से थ्री नॉट थ्री का रायफल बरामद हुआ है.

इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज

एनकाउंटर के बाद इलाके में सर्चिंग अभियान को तेज कर दिया गया है. फोर्स का मानना है कि इलाके में अभी और नक्सली छिपे हो सकते हैं. नक्सलियों की धरपकड़ के लिए फोर्स जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. साल 2024 में अबतक हुए मुठभेड़ों में 139 नक्सली मारे गए हैं. एनकाउंटर में ढेर हुए 139 नक्सिलयों में से अकेले 137 नक्सली बस्तर में ढेर हुए हैं. जबकी दो नक्सली धमतरी जिले में मारे गए हैं.

Advertisements
Advertisement