बस्ती : जिले में महाराजगंज ओवर ब्रिज पर एक ट्रैलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बस्ती से फैजाबाद जा रहा है ट्रेलर (UP 42 ET 5734) अचानक का अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में चला गया.दूसरी लेन पर वाहन ने ओवर ब्रिज की रेलिंग तोड़ दी और उसका अगला हिस्सा पुल से नीचे लटक गया
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए चालक को ट्रेलर से बाहर निकाल.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना से आसपास अफरा तफरी का माहौल बन गया.स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक नशे में था.हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सूचना पर पुलिस पहुंची और ट्रेलर को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी.घटना की जांच जारी है. दुर्घटना के कारण कुछ देर तक यातायात बाधित रहा.सौभाग्य से घटना के समय पुल के नीचे से कोई वहां नहीं गुजर रहा था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.इससे कोई जनहानि नहीं हुई है.