थैले में कुंडली मारकर बैठा था सांप :कोरबा में बाजार से सब्जी लेकर पति घर पहुंचा, पत्नी ने देखा तो मचाया शोर

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सब्जी के थैले से सांप निकला। शनिवार शाम को एक शख्स बाजार से सब्जी लेकर घर पहुंचा था। जब उसकी पत्नी थैली से सब्जियां निकाल रही थी, तब उन्होंने देखा कि एक जहरीला ब्लैक करैत सांप कुंडली मारकर बैठा है।

Advertisement

अचानक नजर पड़ते ही महिला शोर मचाते हुए कमरे से बाहर भाग खड़ी हुई। इसके बाद घरवालों ने इसकी जानकारी स्नेक कैचर की रेस्क्यू टीम को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने तुरंत सांप को सुरक्षित पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया।

जानिए क्या है पूरा मामला

यह घटना कोरबा जिले के दादर खुर्द गांव की है। इसी गांव के रहने वाले मोहन साहू शनिवार की शाम सब्जी खरीदने मुड़ापार बाजार गए थे। रोज की तरह उन्होंने कई सब्जियां खरीदी और उन्हें एक थैले में भरकर घर वापस लौट आए।

सब्जी के थैले में सांप पर नजर पड़ते ही चीखती बाहर भागी महिला

घर पहुंचते ही उन्होंने थैला पत्नी को दे दिया। इसके बाद पत्नी रसोई में बैठकर थैले से सब्जी निकालने लगी। तभी उनकी नज़र थैले के अंदर कुछ अजीब सी हलचल पर पड़ी। जब उन्होंने ध्यान से देखा तो उनके होश उड़ गए।

सब्जियों के बीच एक ज़हरीला ब्लैक करैत सांप कुंडली मारे बैठा था। पत्नी की चीख सुनकर मोहन साहू के साथ घर के अन्य सदस्य भी वहां पहुंचे। देखा कि थैले के अंदर सच में एक सांप मौजूद है। यह देखकर घर में अफरा-तफरी मच गई।

रेस्क्यू टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

मोहन साहू ने तत्काल सांप रेस्क्यू टीम (RCRAS) को सूचना दी। टीम के सदस्य गप्पू केवट और उमेश यादव कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे। उन्होंने सावधानी से सांप को थैले से बाहर निकाला और प्लास्टिक के जार में उसे किसी तरह बंद किया। सुरक्षित तरीके से उसे पकड़ने के बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया गया है।

सब्जी खरीदते समय थैले में घुस गया होगा सांप

मोहन साहू का कहना है कि हो सकता है जब वह बाजार में सब्जी खरीद रहे थे, उसी दौरान यह सांप किसी थैले में घुस गया होगा। बाजार से लौटते ही उनकी पत्नी ने सब्जी निकालनी शुरू की थी। अगर जरा भी देर हो जाती या गलती से हाथ लग जाता, तो यह घटना जानलेवा हो सकती थी।

रेस्क्यू टीम ने की सावधानी बरतने की अपील

रेस्क्यू टीम ने बताया कि वर्तमान मौसम में तापमान में उतार-चढ़ाव की वजह से सांप बिलों से बाहर निकल रहे हैं। सांप खुले स्थानों में छिपने की कोशिश करते हैं। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और सर्प मित्रों ने सब्जी विक्रेताओं, ठेले चालकों और आम लोगों को सलाह दी है कि वे अपने सामान और थैलों की नियमित रूप से जांच करें। थैलों को खुले में न छोड़ें और सब्जी या अन्य सामग्री को इस्तेमाल से पहले अच्छे से जांच लें।

Advertisements