उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के थाना जहानाबाद क्षेत्र के एक ग्राम में देर शाम बारात आई बारात की रस्में धूमधाम से चल रही थी द्वारचार सहित जयमल का कार्यक्रम संपन्न हो गया देर रात जैसे ही विवाह की अन्य रस में संपन्न होने लगी इस दौरान लड़की ने अन्य रस्मों में शामिल होने से इनकार कर दिया.
अचानक वैवाहिक कार्यक्रम की रस्में रुकने से हड़कंप मच गया। लड़की ने कहा कि मेरा होने वाला जीवनसाथी शराब के नशे में धुत्त है दुल्हन के इस फैसले ने फेरे लेने से इनकार कर दिया रविवार की दोपहर काफी मान मनौव्वल का वह पंचायत का दौर शुरू हो गया काफी पंचायत के बीच में रिश्तेदारों व सामाजिक लोगों के बीच मध्यस्थता चलती रही जिस पर दोपहर बाद लड़की ने शर्तों के साथ विदाई की सहमति जताई.
जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम कृष्णापुर निवासी मोहित पुत्र छोटटन की बारात थाना जहानाबाद क्षेत्र ग्राम चिल्ली आई थी जिस पर बारात में टल्ली दूल्हा देख किशोरी के द्वारा शादी से इनकार होते ही बारात की रंग में भंग पड़ता नजर आया.