यूपी के बलिया में प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां प्रेमी युगल ने जहर ख़ाकर इहलीला समाप्त करने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि बलिया के रसड़ा निवासी प्रेमी युगल ने वीडियो कॉलिंग पर बात करते हुए विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर प्रेमिका की मौत हो गई. वहीं, प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमिका की सगाई 22 मई को होने वाली थी। रसड़ा निवासी युवती (20) व उसके पड़ोसी युवक ( 21) में प्रेम संबंध चल रहा था. गैर जातीय होने के कारण शादी के लिए दोनों के परिजन तैयार नहीं थे. इसी बीच, युवती की सगाई की खबर की जानकारी होने पर प्रेमी युवक क्षुब्ध हो गया.
सोमवार को दोनों वीडियो कॉलिंग से बात करते हुए विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिए. कुछ देर बाद दोनों के परिजन अचेत स्थिति में देखा उसकेबाद खलबली मच गई।परिजन दोनों को स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया.
वहीं प्रेमी की हालत गंभीर होने पर भर्ती कर लिया। इस बाबत एएसपी उत्तरी अनिल कुमार झा ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंचकर युवक का इलाज करवा मामले की जांच पड़ताल कर रही है. युवती के शव को पोस्मार्टम को भेजा गया है और आगे की कार्यवाही प्रचलित.
Uttar Pradesh: वीडियो कॉलिंग पर बात करते हुए प्रेमी युगल ने खाई जहर, प्रेमिका की मौत

Advertisement
Advertisements