उत्तर प्रदेश : बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है नरोत्तमपुर गांव निवासी आनंद कुमार मिश्रा उम्र 17 वर्ष पुत्र सोनेलाल मिश्रा की तालाब में डूबने से मौत हो गई घटना उस समय हुई जब घर से भैंस चराने के लिए निकला था वही तालाब में पैर फिसलने से तालाब के अंदर डूब गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
मृतक के पिता सोनेलाल मिश्रा ने बताया कि आनंद दोपहर करीब 3 बजे भैंस लेकर गया था गांव के बगल में ही तालाब है भैंस तालाब में चली गग. आनंद उसे तालाब से निकलने की कोशिश कर रहा था इसी बीच उसका पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चला गया गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई आनंद कुमार कल्लू राम बांके बिहारी इंटर कॉलेज बदरका में पढ़ता था हाई स्कूल के परीक्षा दी थी.
घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे और युवक के शव को ढूंढना चालू किया करीब 1 घंटे पश्चात युवक का शव मिल गया जिसको पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है युवक की मौत से परिजनों का रो रो होकर बुरा हाल है.