Rajasthan: उदयपुर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार, भूपालपुरा थाना पुलिस ने वाहन चोरी के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और वृत्त अधिकारी (नगर पूर्व) छगन राजपुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी आदर्श कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने आसूचना और तकनीकी सहयोग से यह सफलता हासिल की.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास पटेल (पिता गणेश पटेल) और भगवतसिंह राठौड़ (पिता नाहरसिंह राठौड़), दोनों निवासी खाखड, थाना झाडोल, जिला उदयपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनमें हीरो स्पलेण्डर प्रो (RJ27BC5274), हीरो स्पलेण्डर प्लस (RJ27SQ8222) और हीरो आई स्मार्ट (RJ27BA2141) शामिल हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने इन मोटरसाइकिलों को सेवाश्रम ओवरब्रिज क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया है। इस संबंध में प्रार्थी कालू सिंह झाला ने 13 मई 2025 को अपनी हीरो स्पलेंडर प्रो मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जो 6 जनवरी 2025 को सेवाश्रम ओवरब्रिज के नीचे से चोरी हुई थी। इसके अतिरिक्त, 4 नवंबर 2024 को कौशल रावत और विकास मेघवाल ने भी अपनी-अपनी हीरो स्पलेण्डर प्लस और हीरो आई स्मार्ट मोटरसाइकिलें उसी क्षेत्र से चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भगवतसिंह राजपूत आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पूर्व में वाहन चोरी, मारपीट और आर्म्स एक्ट के पांच मामले दर्ज हैं। वहीं, विकास पटेल के खिलाफ वाहन चोरी का एक मामला पहले से दर्ज है.
पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड प्राप्त किया है, जिनसे चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में भूपालपुरा थानाधिकारी आदर्श कुमार, स.उ.नि. भगवतीलाल, स.उ.नि. दिनेश कुमार (झाड़ोल), कानि. आसुराम, अशोक, राजेन्द्र कुमार, विनोद कुमार (सभी थाना भूपालपुरा ) और ओमप्रकाश थाना झाड़ोल शामिल थे.