महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार को एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से फैक्ट्री मालिक और उनके परिवार समेत आठ लोगों की मौत हो गई. मुंबई से लगभग 400 किलोमीटर दूर सोलापुर एमआईडीसी में अक्कलकोट रोड पर स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल मिल्स में रविवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लगी. जिसके बाद फैक्ट्री मालिका का परिवार अंदर ही फंस गया.
बताया जा रहा है कि टेक्सटाइल मिल्स में तड़के करीब 3 बजकर 45 मिनट पर आग लगी थी. मृतकों में फैक्ट्री मालिक हाजी उस्मान हसनभाई मंसूरी, उनके डेढ़ साल के पोते समेत परिवार के तीन सदस्य और चार श्रमिक शामिल हैं. एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. भीषण आग और लपटों के कारण फायर ब्रिगेड कर्मियों को आग पर काबू पाने में पांच से छह घंटे लग गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शार्ट सर्किट से आग लगने पर फैक्ट्री मालिक परिवार समेत फंस गए थे. इसके अलावा फैक्ट्री के अंदर चार मजदूर भी आग की लपटों से घिर गए थे. देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया था. आग लगने की जानकारी फायर ब्रिग्रेड को दी गई. दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई थी. दमकलकर्मियों को आग बुझाने के लिए घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी. आग इतनी भयंकर थी कि काबू पाना मुश्किल हो रहा था. जानकारी के मुताबिक, करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
आग की लपटों से दहशत में लोग
लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी भयानक थी कि इलाके में हड़कंप मच गया. आसमान में धुएं का काला गुबार छा गया. घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई थी. वहीं दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग की लपटों पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर बचाव का काम जारी है. घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर भेजी गई थीं