Madhya Pradesh: राजगढ़ जिले के सारंगपुर नगर के भोज नगर कालोनी में स्थित पार्क में सारंगपुर विधानसभा के पूर्व विधायक स्व. अमरसिंह कोठार की प्रतिमा स्थापित है. जहां बीती रात्रि को अज्ञात लोगों ने उनकी प्रतिमा पर मिट्टी लगाकर अपमान कर दिया पार्क के सामने ही रहने वाले उनके पुत्र पूर्व विधायक कुंवर कोठार ने जब सुबह देखा कि प्रतिमा के चेहरे पर मिटटी लगी थी व सिर पर एक पत्थर रखा है. यह घटना किसी अज्ञात असामाजिक व्यक्ति द्वारा की गई है, और प्रतिमा को जानबुझ कर अपमानित किया गया है जिससे भारतीय जनता पार्टी एवं जन सामान्य की भावनाएं आहत हुई है एवं जनता,कार्यकर्ताओं में अत्यधिक रोष व्याप्त है.
पूर्व विधायक अमर सिंह कोठार सरल सहज व्यक्तित्व के धनी होने के साथ-साथ सारंगपुर विधानसभा से 5 बार विधायक रह चुके थे उनके पुत्र पूर्व विधायक कुंवर कोठार ने थाने में आवेदन देकर पुर्व विधायक स्वर्गीय श्री कोठार की प्रतिमा को अपमानित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है.
तत्कालीन प्रभारी मंत्री एवं वर्तमान मुख्यमंत्री ने किया था प्रतिमा का अनावरणः
नगर पालिका सारंगपुर द्वारा पूर्व विधायक स्वर्गीय अमर सिंह कोठार की प्रतिमा को भोज नगर कॉलोनी में पार्क बनाकर स्थापित किया गया था जिसका अनावरण प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया था साथ ही उस समय जिले के प्रभारी मंत्री तथा वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नगर में आकर प्रतिमा का अनावरण किया था.
भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्तः अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए इस घटिया कृत्य से भाजपा कार्यकर्ताओं तथा उनके समर्थको में काफी रोष व्याप्त है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऐसे असामाजिक तत्वों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।वही भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक कुंवर कोठार के साथ प्रतिमा का दूध ,गंगाजल से अभिषेक किया और माल्यार्पण किया.
वहीं राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने अपने गृहनगर ने पूर्व विधायक को प्रतिमा पर किए कृत्य पर आपत्ति जताई और राजगढ़ sp को असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए.