Madhya Pradesh: श्योपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में न्यायालय कर्मचारी ने खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार जिस समय ये घटना हुई न्यायालय का कर्मचारी घर में अकेला था और परिजन शादी समारोह में गए थे। जब घर वापस आए तब उन्होंने मंजर देखा तो आवाक रह गए। पूरे घर में मातम का माहौल है.
मृतक के परिजन शादी समारोह में शामिल होने गया हुआ था
जानकारी के मुताबिक श्योपुर के न्यायालय में पदस्थ भीमसेन पटेल श्रीवास का घर के अंदर फांसी से लटका हुआ शव मिला है.घटना श्योपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 279 में हुई है. पड़ोसियों को भीमसेन के घर के अन्दर कोई हलचल नहीं न होने और पानी की मोटर न चलने पर शंका हो गई.मौके पर और भी पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए.जब पड़ोसियों ने खिड़की के अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए.कर्मचारी भीमसेन का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. पड़ोसियों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस और परिजनों को दी.सूचना मिलने के बाद पुलिस और जिले के न्यायाधीश भी मौके पर पहुंच गए.
घटना के समय भीमसेन का परिवार एक शादी समारोह में गया हुआ था.परिजनों ने पुलिस को उनके लौटने तक घर में प्रवेश न करने को कहा परिवार के लौटने के बाद प्रधान जिला न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा और अन्य न्यायधीशों की मौजूदगी में पुलिस ने शव को नीचे उतारा.शव का पोस्टमार्डम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी.
थाना प्रभारी बोले मृतक न्यायालय में चपरासी था घर के अंदर फांसी पर झूलता शव मिला है
कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश राजपूत ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि श्योपुर जिला न्यायालय में पदस्थ चपरासी भीमसेन पटेल श्रीवास का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला है. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. आखिर मृतक ने यह कदम क्यों उठाया कर्मचारी किसी मानसिक तनाव में था या फिर कोई अन्य बजह यह तो पुलिस की जांच के बाद खुलासा होगा.