ऑपरेशन सिंदूर पर बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा का बयान: ‘यहां मुद्दा हिंदू-मुसलमान का नहीं है

पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी देश की सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाल रही है. रविवार को लखनऊ में राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि इस बार पाकिस्तान को वो जवाब दिया गया है, जो उसकी आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी और भारत में आतंक फैलाने से पहले पचास बार सोचेंगी.

Advertisement

बीजेपी ने लखनऊ में पार्टी दफ्तर से तिरंगा यात्रा की शुरुआत की और अमीनाबाद झंडेवाला पार्क तक निकाला, पार्टी ने इस यात्रा को शौर्य यात्रा का भी नाम दिया है. दिनेश शर्मा ने इस यात्रा का नेतृत्व किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ये तिरंगा यात्राएं इस बात का संकेत हैं कि यहां हिंदू-मुसलमान अगड़ा पिछड़ा का भेद समाप्त हो गया है. ये भारत एक है और ये एक भारत अनेक आंतकवादियों के पतन के लिए तैयार खड़ा है.”

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस खत्म किए- दिनेश शर्मा
उन्होंने कहा कि अब ये आतंकवादियों के आंतक से आतंकित होने वाला भारत नहीं है, अब ये आतंकियों के घर में घुसकर मारने वाला भारत हैं, ये मोदी युग है. यहां की ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस खत्म किए हैं. आतंकियों के नौ ठिकानों को नष्ट किया है. सौ आतंकियों को मारा है. पचास सैनिक ढेर हुए हैं और उनको ये जवाब मिला है कि उनकी आने वाली पीढ़ियां भी भारत में आतंकवाद फैलाने के बारे में सोचेंगी. हम छेड़ते नहीं और कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ते नहीं है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय जनता पार्टी देशभर में सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाल रही है. लखनऊ में भी बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा में शामिल हुए हैं. इस दौरान उन्होंने हाथ में तिरंगा लेकर ‘भारत माता की जय’ के जयकारे लगाए.

Advertisements