जबलपुर: बदमाशों के बीच हुआ विवाद, बेखौफ बदमाशों ने किया चाकू से हमला, 24 घंटे में तीसरी वारदात

 

Advertisement

मध्य प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र में हत्या की घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते जहां एक युवक पर चार बदमाशों ने चाकू से प्राणघातक हमला कर उसे लहू लोहान का दिया. घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपी मौके से फरार हो गए यह घायल युवक को इलाज के लिए गंभीर हालत में जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक अपने काम से लौटकर घर की ओर आ रहा था इसी दौरान चार बदमाशों ने पुराने विवाद के चलती इस घटना को अंजाम दिया है घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपियों की तलाश जुट गई हैं.

अस्पताल पहुंचे परिजनों ने दी मामले में जानकारी
मोहित उर्फ मुक्ति रैकवार उम्र 23 वर्षीय सरकारी स्कूल के पास रिछाई का निवासी है जो महाराजपुर से अपने घर वापस आ रहा था मोहित उर्फ मुक्ति जैसे ही रूपलाल कॉलोनी के पास पहुंचा हथियारों से ली खड़े बेखौफ बदमाश शुभम मिश्रा रितिक यादव रचित यादव और उसके अन्य साथियों ने युवक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया इतना नहीं बदमाशों ने हत्या करने की नीयत से युवक पर चाकू से लगातार हमला किया जहां युवक गंभीर रूप में घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए बताया जा रहा है कि घायल और आरोपी पक्ष में पुराना विवाद चल आ रहा है जिसके चलते इस बात रात को अंजाम दिया गया है,

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रांझी थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि मोहित उर्फ मुक्ति रैकवार अपने काम से लौटकर घर वापस आ रहा था इसी दौरान पुराने विवाद के चलते बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है फिलहाल पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर प्राण घातक हमला करने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है जहां पुलिस अव फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घायल और आरोपी दोनों ही रांझी थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश है जहां दोनों के बीच काफी लंबे समय से विवाद भी चला आ रहा है जानकारी के के मुताबिक बताया जा रहा है कि दोनों के बीच जमकर गैंगबार हुई है जहां बदमाशों ने मोहित उर्फ मुक्ति को घेर लिया और उसे पर चाकू से हत्या करने की नीयत से उसे पर हमला कर दिया फिलहाल आरोपी मौके से फरार है पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.

रांझी थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध
थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चाकू वाली की घटनाओं से अब क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है जहां एक सप्ताह में दो हत्याएं और हो रही लगातार चाकू बाजी की घटनाओं से देखा जा सकता है कि बेखौफ बदमाश खुलेआम वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं जहां पुलिस की कार्यवाही और पेट्रोलियम गस्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं आखिरकार इतनी पुलिस व्यवस्था होने के बाद भी बदमाशों में जरा भी खौफ नहीं है.

Advertisements