Uttar Pradesh: बाबा सहजराम धाम में महंती को लेकर विवाद: दो संतों ने की दावेदारी, तनाव के चलते पुलिस बल तैनात

Uttar Pradesh: सुलतानपुर जिले के दूबेपुर में स्थित बाबा सहजराम धाम में महंती पद को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. 16 दिन पहले महंत बाबा भरत दास का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. सोमवार को उनके 17वें दिन का कार्यक्रम और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है. महंती पद के लिए दो संत दावेदारी कर रहे हैं. आश्रम की देखभाल कर रहे जीतू महाराज जनता से समर्थन मांग रहे हैं.

Advertisement

वहीं लखनऊ सब्जी मंडी आश्रम के धर्मेंद्र दास जी महाराज भी खुद को यहां का असली वारिस बता रहे हैं. धर्मेंद्र दास का आरोप है कि जीतू महाराज का आश्रम में कोई अधिकार नहीं है और वे जबरन कब्जा जमाए हुए हैं. उन्होंने इस बारे में प्रशासन को सूचित कर दिया है. जीतू महाराज का कहना है कि धर्मेंद्र दास का आश्रम से कोई संबंध नहीं है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है. फायर विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है.

धर्मेंद्र दास ने कहा है कि सोमवार को सिर्फ 17वें दिन का कार्यक्रम ही हो सकता है, अन्य कोई कार्यक्रम अवैध होगा. देश भर से साधु-संत कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं.

Advertisements