मऊगंज: हनुमना थाना क्षेत्र – मऊगंज जिले की नाउनकला पंचायत में सोमवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब पंचायत के मौजूदा सरपंच प्रभुनाथ साकेत और उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया गया.यह हमला देर रात लगभग 11:30 बजे हुआ, जिसमें सरपंच समेत कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
प्रभुनाथ साकेत ने बताया कि यह हमला पंचायत चुनाव में पराजित हुए उनके प्रतिद्वंद्वी जयलाल साकेत द्वारा रंजिशवश किया गया.जयलाल साकेत ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर सरपंच के घर पर धावा बोला.हमलावर धारदार हथियारों, लाठियों और डंडों से लैस थे.
हमले में सरपंच के पुत्र रमेश कुमार साकेत, गणेश साकेत, इंद्र साकेत, बहू शकुंतला साकेत और नातिन कुसुम साकेत गंभीर रूप से घायल हुए हैं.सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रीवा स्थित संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावरों ने न केवल हमला किया बल्कि घर में घुसकर सरकारी दस्तावेजों को भी नुकसान पहुंचाया और कुछ महत्वपूर्ण कागजात अपने साथ ले गए. सरपंच प्रभुनाथ ने यह भी बताया कि इससे पहले उन्होंने जयलाल साकेत और उसके साथियों की धमकियों को लेकर थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
अब घटना के बाद थाने में मामला दर्ज कराया गया है.पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है.