Uttar Pradesh: बिजली के खंभे से टकराई बाइक, इलाज के दौरान दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के गिलौला खुटेहना मार्ग स्थित ददौली गांव के निकट तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो विद्युत पोल से टकरा गई. घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया था. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisement

बहराइच जिले के पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फरदा सुमेरपुर निवासी मुकेश (19) पुत्र राजेश गिलौला क्षेत्र में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आए था. यहां से वह बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान बाइक पर उनके साथ गांव का ही सुशील (35) पुत्र बाबूराम भी थे. खुटेहना गिलौला मार्ग स्थित ददौली गांव के पास मुकेश बाइक से नियंत्रण खो बैठे और वह विद्युत पोल से टकराकर गिर गए। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.

राहगीरों की सूचना पर पहुंची गिलौला पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी गिलौला पहुंचाया. यहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है.

Advertisements