ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड तो कभी नहीं खराब होगा सिबिल स्कोर, जान लें सही तरीका

एक समय था जब लोगों के पास पैसे नहीं हुआ करते थे. तो वह कोई चीज नहीं खरीद नहीं पाते थे. लेकिन अब समय बिल्कुल बदल चुका है अब किसी के पास अगर पैसा नहीं है. तब भी वह क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आसानी से कोई भी चीज खरीद सकता है. लेकिन क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत होती है.

Advertisement

अगर सही से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जाए, तो सिबिल स्कोर खराब हो सकता है. जिससे भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसीलिए किस तरह करना क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल जिससे आपका सिबिल स्कोर ना हो प्रभावित चलिए आपको बताते हैं. इसका सही तरीका.

बिल चुकाने में न करें देरी

क्रेडिट कार्ड एक फैसेलिटी है. लेकिन अगर इसका इस्तेमाल ध्यानपूर्वक समझदारी के साथ न किया जाए तो यह आपके सिबिल स्कोर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. सिबिल स्कोर किसी भी व्यक्ति की क्रेडिटवर्थिनेस यानी ऋण चुकाने की कैपेबिलिटी को दर्शाता है. अगर आप ऑन टाइम अपने कार्ड का बिल नहीं चुकाते हैं. तो यह आपकी क्रेडिट हिस्ट्री में नेगेटिव एंट्री के तौर पर दर्ज हो जाता है.

इससे भविष्य में लोन लेना या किसी भी तरह की कोई भी फाइनेंशियल सर्विस लेना मुश्किल हो सकता है.इसलिए बहुत जरूरी है कि आप इसके बिल का हमेशा टाइम पर भुगतान करें. मिनिमम अमाउंट न भरें प्रयास करें कि हमेशा पूरा अमाउंट ही भरें. आप अपने क्रेडिट कार्ड के पेमेंट के लिए ऑटो-डेबिट सेट कर सकते हैं. ताकि पेमेंट में देरी न हो पाए.

क्रेडिट लिमिट का रखें खास ध्यान

क्रेडिट लिमिट का उपयोग करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप अपनी लिमिट का ज्यादा हिस्सा इस्तेमाल न करें. सामान्य तौर आपको अपनी कुल लिमिट का 30-40% से ज्यादा खर्च नहीं करना चाहिए. अगर आप लगातार इस लिमिट के ऊपर खर्च करते हैं. तो फिर दर्शाता है कि फाइनेंशियल स्थिति ठीक नहीं है. इससे भी सिबिल स्कोर पर नेगेटिव इंपैक्ट पड़ सकता है.इसके अलावा आप बार-बार क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई भी ना करें. जब आप ने क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं. तो उसके लिए इंक्वारी होती है इससे भी आपका सिविल स्कोर इंपैक्ट हो सकता है.

Advertisements