8 लेन पर सरवन थाना टीआई की पलटी कार:पत्नी-बेटी सहित खुद भी घायल, रतलाम से इंदौर रेफर; घर जाते समय हादसा

रतलाम से गुजर रहे दिल्ली मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर रतलाम जिले के सरवन थाना टीआई अर्जुन सेमलिया (41) की कार पलटी खा गई। कार पलटते हुए डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में टीआई समेत उनकी पत्नी सविता (32), बेटी आराध्या (10) और बेटा विवान (5) घायल हो गए।

कार खुद टीआई चला रहे थे। घटना रविवार शाम करीब 7 बजे 8 लेन एक्सप्रेस वे के धामनोद टोल नाके से 4 से 5 किमी दूर हुई है। कार पलटने की सूचना टीआई ने अपने सहकर्मियों को दी। एक्सप्रेस-वे की पेट्रोलिंग टीम घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज आई। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद रात करीब 9.30 बजे इंदौर रेफर कर दिया।

हादसे की सूचना मिलने पर रात में पुलिस भी अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। घटना में टीआई को चेहरे पर, पत्नी व बच्चों के सिर में चोट आई है। क्रेन के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्क हुई कार को एक्सप्रेस वे से हटाया गया।

परिवार में शादी होने पर जा रहे थे जानकारी के अनुसार टीआई अर्जुन सेमलिया अपनी कार से झाबुआ जिले के थांदला अपने गांव जाने के लिए निकले थे। परिवार में शादी होने पर वह छुट्‌टी लेकर जा रहे थे। रविवार शाम को मौसम में बदलाव व बूंदाबांदी के कारण एक्सप्रेस-वे पर रोड गिली होने से कार का बैलेंस बिगड़ने से असंतुलित हो गई। डिवाइडर से टकराकर पलटी खा गई। यहां से परिजन उन्हें इंदौर लेकर गए है। थाने के भी पुलिसकर्मी साथ में इंदौर गए है।

 

 

Advertisements
Advertisement