सूरजपुर में मिली व्यक्ति की लाश:नहीं हो सकी पहचान, स्थानीय लोगों ने जताई हत्या की आशंका; पुलिस जांच में जुटी

सूरजपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। शव चंदरपुर गांव के ढुंढरा स्थित राजमोहनी चौक के पास पड़ा हुआ था। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष आंकी गई है।

Advertisement

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है।

स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के अनुसार, शव की पहचान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

Advertisements